मॉर्निंग वाक पर निकले पुलिस ऑफिसर की गोली मारकर हत्या

Morning Walk out on the cop shot dead

Morning Walk out on the cop shot dead

पटना.बिहार में अपराधियों का मनोबल इतना अधिक बढ़ गया है कि वे दिन दहाड़े पुलिसवालों की हत्या करने से भी नहीं डर रहे हैं। पिछले सप्ताह पटना जिले के फतुहा में हुए ASI का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि सोमवार सुबह गया जिले के कोठी के थानाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार अपराधियों ने मारी थी गोली...
- प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाप्रभारी कयामुद्दीन अंसारी सुबह थाना के बगल में ही टहलने के लिए निकले थे।
- इस दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें 4 गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद अपराधी फरार हो गए।
- गया एसएसपी गरिमा मलिक ने जांच के लिए एसआईटी का गठन किया हैं।
- अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
- एक साल पहले कोठी के थाना प्रभारी बनने के बाद से ही कयामुद्दीन ने अपराधी गिरोह पर नकेल कसना शुरू कर दिया था, जिससे अपराधी परेशान हो गए थे।
सदमे में हैं कयामुद्दीन की पत्नी
- कयामुद्दीन की मौत की खबर मिलने के बाद से उनकी पत्नी अंजुम आरा सदमे में हैं। वह बार-बार बेहोश हो रही हैं।
- अंजुम दाउदनगर के उर्दू प्राथमिक स्कूल में सरकारी टीचर हैं।
- कयामुद्दीन भी पहले सरकारी टीचर थे पर बाद में उनकी नौकरी पुलिस विभाग में लग गई थी।
- उनके चार बच्चों में तीन बेटियां हैं, जिनमें सबसे बड़ी गुलाफ्सा इंटर में पढ़ती हैं।
- गुलाफ्सा और उनकी छोटी बहन आलिशा दिल्ली में रहकर पढ़ाई करती हैं।
- वहीं, तीसरी बेटी सानिया और सबसे छोटा बेटा आवेश औरंगाबाद में रहकर पढ़ाई करता है। आवेश की उम्र 7 वर्ष है।
2016 में हुए पुलिस पर हमले
8/1/2016- हाजीपुर में ASI आशोक कुमार यादव की हत्या।
16/3/2016- नालंदा में रिटार्यड एएसआई भुनेश्वर सिंह को गोली मारकर पिस्टल छीना।
18/4/2016- बाढ़ में दारोगा सुरेश ठाकुर की गोली मारकर हत्या।
24/9/2016 - फतुहा में एएसआई आरआर चौधरी की हत्या।

Source: bhaskar 
Labels:

Post a Comment

Incredible Bihar

(c) All right reserved by Incredible Bihar

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget