एक्ट्रेस और सिंगर सोनल चौहान ने ऐसे खेला डांडिया

actress sonal chauhan dandiya motion


पटना. फिल्म जन्नत की अभिनेत्री और सिंगर सोनल चौहान गांधी मैदान में आयोजित दशहरा महोत्सव के डांडिया नाइट में शुक्रवार की शाम खूब मस्ती की। दर्शकों की भीड़ और दीवानगी देख तो वह खुद को बोलने से रोक पायी और ही गाने से। कहा-रियली आई लव यू...

मंच पर आते ही सोनल चौहान ने कहा नमस्कार पटना, कैसे हैं आप सब। आप लोगों को देख अच्छा लग रहा है। पहली बार दशहरा महोत्सव हो रहा है। इतने बड़े इवेंट का हिस्सा बनी। हर साल महोत्सव में पटना आती रहूंगी। पटना के दर्शक मुझे काफी अच्छे लगे। इतना ऑर्गनाइज्ड और वेल बिहेवियर दर्शक कभी नहीं देखी। इतना रेस्पेक्ट के लिए लव यू। यह सुन दर्शक भी गर्मजोशी में जोरदार तालियों से स्वागत किया।
अपने बारे में बताया
इस बीच सोनल चौहान ने दर्शकों को जन्नत फिल्म में कैसे उन्हें बतौर अभिनेत्री काम मिला इसके बारे में दर्शकों को बताया। कहा मुंबई रेस्त्रां में मोहित सूरी ने मुझे देखा था। बस वही से जन्नत हो गयी और बाकी सबने देखा क्या हुआ।

Labels:

Post a Comment

Incredible Bihar

(c) All right reserved by Incredible Bihar

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget