रातभर बेखौफ लीजिए मेले का आनंद, परेशानी हो तो इन नंबरों पर करें फोन

durga puja festival in patna

durga puja festival in patna

पटना.महाअष्टमी पर दोपहर बाद मौसम साफ हुआ तो भक्तों का हुजूम माता के दरबार की ओर निकल पड़ा। सभी ने माता के दरबार में मत्था टेका और सुख-समृद्धि की कामना की। शाम ढलते ही राजधानी सतरंगी रोशनी से जगमगा गई। पूजा पंडालों के इर्द-गिर्द आकर्षक लाइटिंग देखते ही बन रही थी।
पूजा पंडालों के आसपास सुरक्षा की भी तगड़ी व्यवस्था की गई है। करीब पांच हजार जवान 421 पंडालों के आसपास तैनात किए गए हैं। 151 सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है। देर रात तक सड़कों पर दर्शनार्थियों का मेला लगा रहा। इसके पहले सुबह से दोपहर बाद तक माता के मंदिरों में पूजा-अर्चना को भक्तों का तांता लगा रहा। खासकर पूजा की थाल लिए महिलाएं ज्यादा संख्या में दिख रही थीं।
कुछ सावधानी जरूर बरतिए
मेले में घूमना किसे पसंद नहीं होता। महिलाएं हो या बच्चे सभी मेले का आनंद उठाने का मौका नहीं चूकते है। लेकिन कई बार यह शौक महिलाओं के लिए परेशानी का सबब बन जाता है। महिलाएं और युवतियां भीड़ में कई बार छेड़खानी का शिकार बन जाती हैं। यदि आप भी पंडाल घूमने जाने की सोच रही हैं तो कुछ सावधानियां बरत कर छेड़खानी का शिकार होने से खुद को बचा सकती हैं। महिलाओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए जगह- जगह महिला पुलिस की तैनाती की गई है। किसी भी महिला या युवती को कोई समस्या हो तो वह स्थानीय महिला पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर सकती है। इसके अलावा अगर कोई अधिकारी नहीं दिखता है तो महिलाएं हेल्पलाइन नंबर 9470001390/ 9471006592 पर फोन कर सकती हैं।
पीएमसीएच : हाई अलर्ट पर इमरजेंसी
पीएमसीएच की इमरजेंसी को हाई अलर्ट पर रखा गया है। दवा का स्टॉक किया गया है। 25 बेड सुरक्षित रखे गए हैं। सभी विभागों के डॉक्टर इमरजेंसी में पूजा के दौरान रहेंगे। आईजीआईएमएस सोमवार को खुला रहेगा। अपर चिकित्सा अधीक्षक डॉ.मनीष मंडल ने कहा कि सभी विभाग के डॉक्टरों की रोस्टर बना कर डयूटी लगाई गई है। मरीज आपात स्थिति में 0612-2297631 इन नंबरों पर सूचना दे सकते हैं। गार्डिनर अस्पताल में भी डॉक्टर मौजूद रहेंगे।
शहर की ट्रैफिक व्यवस्था आज भी बदली रहेगी, रूट देख घर से निकलें
- कोतवाली से डाकबंगला, गोविंद मित्रा रोड, दरियापुर गोला रोड, ठाकुरबाड़ी रोड, बाकरगंज से सैदपुर मोड़, नाला रोड से ठाकुरबाड़ी रोड तक पैदल जाना होगा। फ्रेजर रोड में जीवन बीमा कार्यालय से बाटा मोड़ तक, डॉ. सीपी ठाकुर के मकान से डॉ. स्वामी नंदन तिराहा तक, आकाशवाणी से जेपी गोलंबर तक, बुद्ध स्मृति पार्क से दक्षिण, पूरब फ्रेजर रोड पर गाड़ी पार्क कर सकते हैं।
- राजाबाजार : जगदेव पथ, आशियान की ओर से प्रवेश करना होगा। हड़ताली मोड़ की ओर से आते हैं तो राजाबाजार ओवरब्रिज पार करने के बाद पुल से नीचे उतरकर जगदेव पथ, आशियान मोड़ होते हुए राजाबाजार आना होगा।
- स्टेशन से गांधी मैदान गोरिया टोली होते हुए एग्जीबिशन रोड से जाएं। फ्रेजर रोड वन-वे है। गांधी मैदान से स्टेशन जा सकेंगे।
- करगिल चौक से एनआईटी तक दोनों तरफ से वाहन चलेंगे।
- नाला रोड से प्रेमचंद गोलंबर, स्टेडियम, दिनकर गोलंबर तक दोनों तरफ से वाहन चलेंगे।
- कदमकुआं, चिरैयाटांड़ पुल, स्टेशन तक दोनों तरफ से वाहन चलेंगे।
- भट्टाचार्या, सीडीए बिल्डिंग से ओवरब्रिज होते हुए पुरानी बाइपास पर वाहन चलेंगे।
- गांधी चौराहा से गायघाट तक सिर्फ पश्चिम से पूरब की ओर वाहन जाएंगे।
- गायघाट से चौक पड़ाव, पटना सिटी तक सिर्फ पश्चिम से पूरब की ओर गाडियां जाएंगी।
- मखनिया कुआं, खजांची रोड, जाने के लिए अशोक राजपथ की ओर से प्रवेश करें।
गाड़ी यहां करें पार्क
साइंस कॉलेज, पटना कॉलेज, बाजार समिति, पुराना चेक पोस्ट के पास खाली जमीन पर, गायघाट के पास, गांधी सेतु के नीचे और हथिया बगान में।

Source: Bhaskar
Labels:

Post a Comment

Incredible Bihar

(c) All right reserved by Incredible Bihar

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget